नीबू का रस और नीम का काढ़ा कोरोना रोगियो के लिये वरदान साबित हो रहा है–रामबदन भगत.

नीबू और नीबू का रस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा कोरोना काल में भी यह सेहत के लिए वरदान साबित हो रहा है। उक्त बातें बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के वैना पकड़ी धाम मां काली के पुजारी रामबदन भगत ने निर्भिक भारत से बात चीत के दौरान कहा उन्होने आगे कहा कि नीबू की दो बूंद नाक में डालने से सांस की तकलीफ से राहत मिलती है। इतना ही नहीं यह गले की खरास और सर्दी-जुकाम के असर को कम करता है। उनका कहना है कि भले ही यह घरेलू नुस्खा है, लेकिन कोरोना काल में इसे डॉक्टर भी स्वीकार कर रहे हैं। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बस कुछ सावधानी रखनी होगी। मॉस्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का पालन गंभीरता से करते हुए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ली जा सकती है। इसके तहत सुबह-शाम नीम के पत्तों का काढ़ा बनाकर उपयोग करें। इसमें एंटी वैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रात को गर्म दूध में हल्दी डालकर पीएं।

उन्होने आगे कहा की जो मां के दरबार मे सच्चे मन से पूजा पाठ करता है मां उसकी मुराद जरूर पुरा करती है।काली मां के आशीर्वाद से हजारो की तादात मे अब तक असाध्य रोगो से लोग निजात पा चुके है।शुगर के रोगियो के लिये एक पाव जलेबी मिठाई ही काफी है।शुगर के रोगी मां के दरबार मे आकर एक पाव जलेबी चढ़ाकर खा लेने मात्र से ही शुगर रोग का सफाया हो जाता है।यहा आने वाले रोगियो को मात्र दवा के रूप मे गोली चूरन और तेल ही दिया जाता है।