March 25, 2025

तीन दिवसीय रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर 2025 का भव्य समापन

IMG-20250323-WA0027

तीन दिवसीय रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर 2025 का भव्य समापन

सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दिव्यांग जनों के लिए उपकरण का निशुल्क वितरण तीसरा दिन भी शानदार तरीके से करके रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर 2025 का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सादात ब्लाक प्रमुख आर डी यादव, अति विशिष्ट सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह, प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के निदेशक श्रीमती सुमन सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक, कैलीपर्स कृत्रिम अंग इत्यादि उपकरण को प्रदान कर गाजीपुर जनपद के इतिहास में रोटरी क्लब तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा किया गया दिव्यांगता सहायता शिविर की सफलता को स्वर्णिम अक्षरों से वर्णित कर दिए । इस महान कार्य के पावन अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंह द्वारा ‘सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया ।

जयपुर से आए डॉक्टर पुरुषोत्तम तथा उनकी पूरी टीम के सदस्यों को रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह ने इस आयोजन से जुड़े रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को, रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों को ,सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सभी कर्मचारियों को, जयपुर से आए डॉक्टर पुरुषोत्तम और उनके टीम के सभी सदस्यों को अंग वास्तव भेंट करने के पश्चात हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा की इतना बड़ा भव्य आयोजन जो सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के पावन परिसर में लगातार तीन दिन से चल रहा था उसका आज समापन है और सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की धरती ऐसे महान कार्य से धन्य हो गई है साथ ही उन्होंने कहा की सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज रोटरी क्लब से जुड़कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दिव्यांगजनों के लिए इतना पुनीत कार्य करके उनकी हंसी, खुशी को मैं हृदय से महसूस कर रहा हूं । और मुझे आशा है कि उनका आशीर्वाद इस शिविर को सफल बनाने में प्रत्येक सदस्यों पर फलीभूत होगा और सब लोग सुखी, स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे । डॉक्टर पुरुषोत्तम ने भी अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा की भारत के कोने-कोने में मैं कैंप लगाकर दिव्यांग जनों के लिए कार्य करता हूं लेकिन आज गाजीपुर की धरती पर आकर मैं बहुत सम्मानित और भाग्यशाली समझ रहा हूं क्योंकि यहां के लोग सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस परिवार के सदस्य रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य सभी इतने स्नेह देते हैं तथा उनके मेहमान नवाजी से मैं बहुत संतुष्ट हूं ।अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह, रोटरी क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंह, अध्यक्ष सी पी चौबे तथा सचिव वरुण अग्रवाल की आत्मीय प्रशंसा करते हुए उनको भी अंग वस्त्रम भेंट कर प्रोफेसर आनंद सिंह तथा अमित रघुवंशी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय ,रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी ,सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह श्रेया सिंह भोली त्रिपाठी अंकित निषाद श्वेता पांडे अर्चना पांडे जानकी गुप्ता हिंदू कला ऋतंभरा अनन्या सुष्मिता यादव अवनीश राय अभिषेक यादव चंद्रजीत यादव आशीष अमित कुमार सिंह नीतीश कुमार आशुतोष पांडे गुरुचरण अमरलेश यादव वंदना विनय राम जी निर्मला अनीता एवं सभी चालकगण उपस्थित थे उत्कृष्ट संचालन का कार्य संजीव सिंह बंटी द्वारा किया गया

About Post Author