सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को ढाई साल बाद जेल से मिली रिहाई, परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को ढाई साल बाद जेल से मिली रिहाई, परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को ढाई साल बाद जेल से मिली रिहाई. आज शुक्रवार (21 मार्च) को अब्बास अंसारी जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद कासगंज जेल से बाहर आए. सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च को उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी थी, जिसका आदेश करीब 15 दिनों बाद जेल प्रशासन को मिला.
अब्बास की रिहाई से परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सात मार्च को उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। वे विभिन्न मामलों में 15 फरवरी 2023 से सजा काट रहे थे। मऊ से स्थानांतरित होने के बाद उन्होंने जेल में दो साल एक माह चार दिन का समय व्यतीत किया।
दैनिक जागरण के अनुसार मनी लाड्रिंग, गैंगस्टर और ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों के तहत जेल में सजा काट रहे थे। कई मामले निस्तारित भी हो गए। जबकि ईडी मामले में उन्हें सात मार्च को अंतिम जमानत दी। जिसका परवाना लेकर शुक्रवार को उनके स्वजन जिला जेल पहुंचे। सुबह से दोपहर तक जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने विभागीय कार्रवाई की। सभी दस्तावेज तैयार किए गए। इसके बाद उन्हें दोपहर दो बजे स्वजन के साथ पुलिस अभिरक्षा में मऊ के लिए रवाना कर दिया गया।