March 25, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर किया आमंत्रित

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर किया आमंत्रित दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की तथा राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआएं कीं।

 

About Post Author