March 23, 2025

सत्यदेव कालेज में दिव्यांगजनो को वितरित किया गया निःशुल्क उपकरण

 

सत्यदेव कालेज में दिव्यांगजनो को वितरित किया गया निःशुल्क उपकरण

गाजीपुर जनपद के गाधिपुरम बोरसिया स्थित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस परिसर में रोटरी क्लब गाजीपुर के माध्यम से दूसरा दिन दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता का सामान निःशुल्क वितरण किया गया। इस पुनीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान समाजसेवी, शिक्षा और संस्कार के संवाहक तथा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह रहे । रोटरी क्लब के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष सी पी चौबे तथा सचिव वरुण अग्रवाल द्वारा उनको पुष्पगुच्छ तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सानंद सिंह सभी दिव्यांग जनों से मिले और उनका कुशल छेम से अवगत हुए। तत्पश्चात उन्होंने जिन दिव्यांग जनों को तीन पहिया साइकिल व्हीलचेयर , श्रवण यंत्र इत्यादि मिल चुका था उनको शुभकामनाएं प्रदान किये। उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से मुखातिब होते हुए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सभी कर्मचारी गण का निस्वार्थ सेवा भावना से अभिभूत होकर सबको हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद दिए । उन्होंने कहा कि डॉक्टर पुरुषोत्तम जी एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो संत की तरह पूजनीय है उनकाे विधाता ने इस पुनीत कार्य को करने के लिए चुना है।

 

जो अपने पूरे जीवन को असहाय लोगों के बीच में उनकी ताकत बनने का कार्य कर रहे हैं। दिव्यंगता किसी के जीवन की कमजोरी नहीं हो सकती बल्कि भगवान द्वारा उनके धैर्य, मानसिक ताकत, बल की परीक्षा हो सकती है । जो दिव्यांग जन अपनी मानसिक स्थिति को संजीव कुमार सिंह जैसे व्यक्तित्व से जुड़कर मजबूत करते है वैसे दिव्यांगजन इतिहास लिखने से पीछे नहीं हटते ।उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित सिंह, सत्यदेव नर्सिंग एंड मेडिकल के प्राचार्य राजकुमार त्यागी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह, अवनीश राय, अमित सिंह, भोली त्रिपाठी, श्रेया सिंह, निशा यादव, सुनील सिंह, आशुतोष पांडे, देश दीपक इत्यादि तथा सत्यदेव पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

About Post Author