March 25, 2025

संजय राय शेरपुरिया ने नगरपालिका के सफाईकर्मियो को प्रदान किया मास्क, सेनेटाइजर व मेडिकल किट

गाजीपुर के आक्सीजन मैन संजय राय शेरपुरिया ने आज नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों एवं सभासदों को मेडिकल किट व अन्‍य उपकरण प्रदान किया। इस संदर्भ में सभासद परवेज अहमद ने बताया कि संजय राय शेरपुरिया ने सफाई कर्मचारियों को मास्‍क व सेनटाइजर तथा अन्‍य मेडिकल किट प्रदान किये। उन्‍होने बताया कि इसके लिए संजय राय शेरपुरिया बधाई के पात्र है जो कोरोना के विरुद्ध फ्रंट लाइन वर्करों का इतना सहयोग किया। इस अवसर पर सभासद सतीश राय, अशोक मौर्या, टील्‍लू भाई आदि लोग उपस्थित थे।

About Post Author