पुलिस अधीक्षक डा०ओपी सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई शपथ

गाजीपुर। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने दीक्षांत परेड में प्रशिक्षण प्राप्त 250 रिक्रुट आरक्षियों को कर्तव्यों एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

आर.टी.सी.-2020 जनपद गाजीपुर के सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान के साथ-साथ वाह्य विषय एवं अंतः विषय तथा विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामाएं दी। इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों में उत्साह का माहौल रहा।
