March 26, 2025

ईद पर बीजेपी का ‘सौगात-ए-मोदी’ कैंपेन क्या है?

ईद पर बीजेपी का ‘सौगात-ए-मोदी’ कैंपेन क्या है?

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने बताया, “प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के पीएम हैं, त्यौहार का समय है, ईद आने वाली है, रमजान चल रहा है. हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे.”

ईद आने वाली है, रमजान चल रहा है. हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे. किट में खाने-पीने का सामान होगा, घर की महिला प्रमुख के लिए सूट का कपड़ा होगा. किट में त्यौहार, सेवइयां , बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी सब होगा.”जमाल सिद्दीक़ी ने बताया कि रमज़ान के पवित्र महीने एवं आगामी त्यौहार ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर नवरोज़ एवं भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अभियान के जरिेए ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचने का काम किया जाएगा।

 

About Post Author