March 29, 2025

पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन सम्पन्न 

 

पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन सम्पन्न 

 

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरसिया, गाजीपुर में दिनांक 26 मार्च दिन बुधवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिससे पूरे स्कूल में उत्सव जैसा माहौल रहा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर इस दिन को खास बनाया। सर्वप्रथम स्कूल के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने उन सभी बच्चों को जो अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को परीक्षाफल व मेडल बांटा एवं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्ष कई बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और आगे भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए कार्य किया जाएगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा इसी माह में संपन्न हुई जिसका परिणाम 26 मार्च को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पेरेंट्स टीचर मीटिंग प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चला तथा साथ ही भव्य पुस्तक मेला का आयोजन किया गया *द मीठी इंटरनेशनल* जहां विभिन्न प्रकार की पुस्तक के उपलब्ध रही।जैसे – कहानी की पुस्तकें,विश्व कोश,कॉमिक्स पुस्तके ,उपन्यास ,गतिविधि और रंग भरने वाली पुस्तके आदि ।

 

पैरंट टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों को उनके मूल्यों का टेस्ट एवं वार्षिक परीक्षा का परिणाम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का कुल वार्षिक परीक्षा का परिणाम 96.54% प्रतिशत है जिसमें कक्षा एलकेजी बी से शिवानी यादव 100 प्रतिशत के साथ केजी टॉपर व कक्षा 2 ए से प्रज्ञान सिंह 98 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रहे। प्रधानाचार्य ने सभी कक्षा के टॉपर्स तथा उनके कक्षा अध्यापकों को बधाई देते हुए वार्षिक परीक्षा में इससे भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिए। इसी क्रम में उन्होंने उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक , अवनीश राय तथा अमित कुमार सिंह को कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए परिणाम को निश्चित समय सीमा में घोषित करने के लिए सराहना की। अंत में उन्होंने विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह के प्रति भी आभार जताया जो खुले वातावरण में कार्य करने, विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा हर निर्णय में अपनी सहमति प्रदान करने मे विद्यालय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ रहते हैं। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार यादव, कोऑर्डिनेटर डॉ रामचंद्र दुबे, सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य राजकुमार त्यागी समेत सभी सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे।

About Post Author