मछुआरों द्वारा बनाई गई बांध से करईल क्षेत्र के दर्जनों गाँव में बाढ़ की स्थिति। मामले के समाधान के लिए बलिया सांसद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

*मछुआरों द्वारा बनाई गई बांध से करईल क्षेत्र के दर्जनों गाँव में बाढ़ की स्थिति। मामले के समाधान के लिए बलिया सांसद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

 

* , गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करईल क्षेत्र समेत कई गाँव लौवाडीह, रघुवरगंज, परसा, राजापुर, खेमपुर, सिलाइच, सियाड़ी, जोगामुसाहिब ,पारो रेड़मार करीमुद्दीनपुर, लट्ठुडीह ,देवरिया ,सरदरपुर, महेन्द, सोनवानी,के किसान इस समय मंगई नदी के बाढ़ से परेशान है। दौलतपुर गांव में मछुआरों द्वारा मंगई नदी में मछली पकड़ने के लिए बांध बना के नदी के बहाव को अवरुद्ध कर दिया है,जिससे कई गाँव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र के कई किसानों की फसल (धान, सब्जियाँ) पहले से ही आयी बाढ़ ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। अब किसानों की चिंता ये है कि अगर पानी की यही स्थिति रही तो रवि के फसल पर भी संकट रहेगा,क्यूंकि जब तक पानी का निकासी नहीं होगी, खेतों की जुताई और तैयारी संभव नहीं है। मंगई नदी के आसपास दस हजार बीघे की खेती होती है जो करईल क्षेत्र की सबसे उपजाऊ भूमि कहीं जाती है। मसूर, मटर और चने की यहां बड़े पैमाने पर खेती की जाती है। लेकिन बाढ़ की स्थिति से खेती प्रभावित हो रही है जिसका प्रमुख कारण दौलतपुर में मछुआरों द्वार निर्मित बांध है। जिस फसल की बुवाई अबतक हो जाना चाहिए, पानी और जलभराव से अबतक नहीं हो सकीं है और कबतक होगी इसका किसी को कुछ अतापता नहीं है। किसानों की लाभ की छोड़िए अब तो उनकी आजीविका पर भी संकट है। इस मुद्दे पर गंडऊर गाँव के प्रदीप राय जी ने बताया कि इस मुद्दे को वो कई बार जिलाधिकारी, और संबंधित अधिकारियों से बता चुके है, पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा अगर इस मामले का हल शासन और प्रशासन ने ने नहीं निकला तो किसानों आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि अब बलिया लोकसभा से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मामले में हस्तक्षेप किया है, तथा जिलाधिकारी गाजीपुर को चिट्ठी लिखकर कर संबंधित मामले में उचित कार्रवाई कर मामले का समाधान का अनुरोध किया है।

About Post Author