Lourdes Convent Ghazipur: लूर्द्स कॉनवेंट में दीपोत्सव समारोह का भव्य आयोजन


Lourdes Convent Ghazipur: लूर्द्स कॉनवेंट में दीपोत्सव समारोह का भव्य आयोजन

लूर्द्स कॉनवेंट बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में दीपावली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोन्सा , उप प्रधानाचार्या सिस्टर अंजना एवं सहायक अध्यापिका मीरा चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । प्रार्थना की प्रस्तुति सहायक अध्यापक राजेन्द्र शर्मा एवं छात्राओं द्वारा भव्य रूप से किया गया।

 

सहायक अध्यापिका निधि राय द्वारा दीपावली के त्यौहार मनाने के औचित्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। स्टेज सजावट सहायक अध्यापिका पूर्णिमा सिंह, सिन्धुजा एवं मंत्री मंडल की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका अनीता उपाध्याय एवं सहायक अध्यापक ज्ञान चंद्र भारती को खेल के क्षेत्र में, गार्गी उपाध्याय ,अल्पना पांडेय एवं राजेन्द्र शर्मा को कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में ,पूनम वर्मा को एन0 सी0 सी0 एवं सिस्टर अंजना को गाइड के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 


इस अवसर पर छात्राओं द्वारा राम-भरत मिलाप का मार्मिक चित्रण लघु नाटिका के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए कक्षावार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा खेल में जिला स्तर, मंडल स्तर एवं प्रदेश स्तर पर मेडल व शील्ड प्राप्त छात्राओं को प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच पर छात्राओं द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका श्वेता राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की फोटोग्राफी सहायक अध्यापक सुनीत कौशल द्वारा की गयी।

 

अंत मे प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोन्सा द्वारा सभी को बधाईयाँ, शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापक/अध्यापिकागण – रीता सिंह, सि0 मर्सिया, सि0 संजीता, अनुश्री, मदन कुमार राय, शिवशंकर दूबे, अभिनव, सृष्टि, निशा, अंकिता आदि, कर्मचारी गण एवं छात्राएँ उपस्थित थे।