*एक शिक्षित बालिका एक शिक्षित समाज का निर्माण करती है-डा०गौतम*

*एक शिक्षित बालिका एक शिक्षित समाज का निर्माण करती है-डा०गौतम*
*जनता जनार्दन इण्टर कालेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस*
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में कालेज के प्रधानाचार्य डा० शिवचरण गौतम ने कहा की देश की सभी बालिकाएं देश का मान हैं सम्मान है.शक्ति स्वरूपा है।आप के बिना देश सूना सूना होता है।आप सभी अपने चरित्र का ध्यान रखते हुए निरंतर अपने क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।शिक्षा अनमोल है यह जहां से जैसे मिले उसे ग्रहण करने का प्रयास किजिए।एक शिक्षित बालिका भविष्य में एक शिक्षित परिवार एवम समाज का निर्माण करती है।आज बालिकाएं हर क्षेत्र में किसी से कम नहीं है।आज पूरे विश्व में बालिकाएं अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अच्छे पदो पर आसीन होकर अपने पद एवं उसकी जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहीं है।इस अवसर पर मोतीचंद सिंह यादव. कान्ति भूषण राय.धनंजय कुमार. विजय कुमार सरोज.चन्द्रमा सिंह.अशोक यादव. जया कृति राय.अवनीश प्रताप.मोहन राम.जवाहर लाल कुशवाहा. श्री राम सिंह वर्मा.चुलबुल राय.समेत सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।