अनाथ बच्चे समाज की जिम्मेदारी हैं – फादर पी विक्टर

अनाथ बच्चे समाज की जिम्मेदारी हैं – फादर पी विक्टर

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने मदर टेरेसा की संस्था निर्मल हृदय शिवपुर,वाराणसी में अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया।यह कार्यक्रम बच्चों के लिए समाजोपयोगी उत्पाद कार्य (एसयूपीडब्ल्यू) के तरह किया गया,जिसमें विद्यालय के कक्षा नौवीं, दशवीं ,ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य जी के निर्देशन में अनाथ बच्चों के लिए विभिन्न उपयोगी वस्तुओं को एकत्र किया।प्रधानाचार्य द्वारा अनाथ बच्चों को मास्क,साबुन,हैंड सेनेटाइजर,वस्त्र,खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया गया।इस अवसर पर फादर विक्टर ने कहा कि अनाथ बच्चे समाज की जिम्मेदारी हैं,समाज को आगे बढ़कर इनकी देखभाल करनी चाहिए।ये बच्चे भी सामाजिक स्नेह एवं प्यार के आकांक्षी हैं अतः समाज के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे इन बच्चों के प्रति स्नेह एवं उदारता का भाव रखें।सामाजिक कार्य की शिक्षा देने के लिए ही विद्यालयों में एसयूपीडब्ल्यू को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है ताकि विद्यार्थियों में समाज के उपेक्षित और अनाथ लोगों के प्रति प्रेम-सद्भाव और जिम्मेदारी का बोध हो।अंत में फादर ने अपने विद्यालय के बच्चों को शपथ दिलाई कि वे अपनी इस सामाजिक जिम्मेदारी को आजीवन निभाएँगे।

About Post Author