स्व०देवेन्द्र राय के बच्चों को नि: शुल्क पढ़ायेगा सत्यदेव ग्रुप्स -प्रोफेसर सानंद सिंह

स्व०देवेन्द्र राय को बच्चों को नि: शुल्क पढ़ायेगा सत्यदेव ग्रुप्स -प्रोफेसर सानंद सिंह

संविदा कर्मी के रूप में करीमुद्दीनपुर विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत लाइनमैन स्वर्गीय देवेन्द्र राय उर्फ मुन्ना राय के भरौली कला स्थित आवास पर परिजनों से प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह ने मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया।आपने उनके दुख तकलीफ के बारे में पारिवारिक स्तर पर जानकारी प्राप्त किया। प्रोफेसर सानंद सिंह ने उनके बेटों से मिलकर उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी ली। आपने कहा की दुख की इस घड़ी में मैं एवं सत्यदेव ग्रुप्स इस परिवार के साथ खड़ा है।इस परिवार के बेटे की पूरी पढ़ाई का खर्चा सत्यदेव कॉलेज गाज़ीपुर उठायेगा ।चाहे वह पॉलिटेक्निक करेगा ,आईटीआई करेगा, उसे उसकी पढ़ाई पूरी कराई जाएगी।उसके बाद उसे कहीं ना कहीं नौकरी से भी जोड़कर पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा। प्रोफेसर सानंद सिंह ने कहा की यैसे संविदा कर्मी जो आकस्मिक दुर्घटना में जान गंवा देते हैं उनके परिवार की सरकार के द्वारा निश्चित रूप से आर्थिक मदद हो जो घायल हों उनके बेहतर ईलाज की ब्यवस्था हो। विद्युत कार्य करते समय दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार में एक सदस्य को उसकी शिक्षा एवं योग्यता के आधार पर उसे विभाग में नौकरी दी जाये।प्रोफेसर सानंद सिंह ने कहा की इस परिवार की मदद प्रत्येक परिस्थिति में होगी। प्रोफेसर सानंद सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री के द्वारा इस दुर्घटना पर तुरंत संज्ञान लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई पर सन्तोष जताया।इस अवसर पर श्री प्रकाश राय, भाजपा नेता विपिन बिहारी सिंह टुनटुन, देवेन्द्र सिंह देवा,कृष्णा यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

About Post Author