अगर आप सड़क हादसों के घायलों की करेंगे मदद तो पायेंगे 1 लाख का इनाम
अगर आप सड़क हादसों के घायलों की करेंगे मदद तो पायेंगे 1 लाख का इनाम
गाजीपुर। आप पुण्य कमाने के साथ ही इनाम भी पा सकते हैं। यह पहल सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से की गई है। सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर आपको 5 हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा। बशर्ते सड़क हादसों में गंभीर चोट लगने वालों को आपको एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाना होगा। यह योजना 15 अक्तूबर से 21 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। अक्सर लोग पुलिसिया पूछताछ व अस्पतालों की प्रक्रिया के कारण घायलों की सहायता करने से कतराते हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की पहल के बाद तस्वीर बदलेगी। एनएचआइ के अधिकारियों के अनुसार नकद पुरस्कार संग प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय पर भी दस सबसे नक मददगारों को एक—एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से हर महीने घायलों की मदद करने वाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, घटना आदि की जानकारी संबंधित पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। एक वर्ष में एक व्यक्ति को अधिकतम पांच बार ही नकद राशि का इनाम दिया जायेगा।