युवती ने लगाई पुल से गंगा में छलांग

युवती ने लगाई पुल से गंगा में छलांग

गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित गंगा सेतु से शुक्रवार की सुबह करीब एक युवती ने छलांग लगा दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस गोताखोरो की मदद से तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार एक युवती सुबह गंगा नदी पुल पर पहुंची और इधर उधर टहल रही थी। बताते है कि कुछ देर बाद युवती सेतु पर अपना दुपट्टा, चप्पल और कपड़ा आदि रख कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। सतुआनी घाट पर स्नान कर रहे लोगो की नजर नदी में डूब रही युवती पर पड़ी।मछली मार रहे मल्लाहो ने आनन फानन में डूब रही युवती को बचाने के लिए पहुंचे तब तक युवती डूब गई। आस पास के लोगो ने घटना की सूचना सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी को दी। लेकिन पुलिसकर्मी ने लोगो की बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद लोगों ने कोतवाली प्रभारी संपूर्णानंद राय को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के साथ पुल पर पहुच गए। पुलिस ने गोताखोरो को बुलाकर युवती की तलाश करना शुरु दिया। इस घटना के बाद वहां लोगो की भीड़ लग गई।
जमानिया कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय ने बताया कि डूबने वाली युवती की पहचान धरम्मरपुर की रिमा यादव (20) के रूप में हुई है। परिजनों को और जानकारी के लिए बुलाया गया है। वही नदी में गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है।

About Post Author