एसपी रामबदन सिंह ने आरक्षियों के साथ मिलकर की साफ-सफाई

एसपी रामबदन सिंह ने आरक्षियों के साथ मिलकर की साफ-सफाई
गाजीपुर। रविवार को “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में “स्वच्छ भारत” पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने ट्रेनिंग कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों और पुलिस कर्मियों के साथ सफाई अभियान चलाया।
पुलिस लाइन परिसर, परिसर की नालियों, गड्ढों में पड़े प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा किया गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन परिसर में रह रहे पुलिस परिवार के घरों पर जाकर “डोर टू डोर” कचरा कलेक्शन करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सफाई अभियान के दौरान एसपी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता से ही हम स्वस्थ रह सकते है। अपने आसपास किसी प्रकार की गंदगी न फैलने दे। कूड़ा-कचड़ा डस्टविन में ही डाले क्योंकि गंदगी की वजह से तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। इसीलिए साफ-सफाई रखकर अपने आप को कई बीमारियों से बचा सकते है।
आप खुद साफ-सफाई रखे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। मालूम हो कि इस अभियान में टास्क के रूप में पुलिस लाइन से 10 किलो कचरा और प्रत्येक थानों से 5 किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी एवं वालंटियर भी शामिल थे। इस अभियान के तहत समस्त थानों पर भी सफाई अभियान चलाया गया।