गाज़ीपुर: 90पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

गाज़ीपुर: 90पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
गाज़ीपुर।नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों तथा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने क्षेत्र के बीरपुर मोंड़ के समीप बिहार ले जा रहे पिकप में लदे लगभग चार लाख 75 हजार रुपए के 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। इस सम्बन्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह एवं थाने के एस आई सुरेन्द्र दूबे हमराही सिपाहियों के साथ बीती रात में क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर से शराब ‌‌‌‌‌‌‌‌तस्कर किसी वाहन में अवैध शराब लेकर बीरपुर गांव की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बीरपुर मोड़ के पास वाहनों की जांच करने लगे।इसी बीच थानाक्षेत्र के बीरपुर मोड़ से आगे एक पिकप वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर वह भाग निकलने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही दूर पर वाहन रोक लिया।इसी बीच एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि मौके पर पिकप यूपी -61- टी 9467 की तलाशी लेने पर उसमें कुल 9o अवैध 8 पी एम अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसकी कीमत चार लाख से अधिक बताई जाती है। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई। गिरफ्तार युवक अरबिन्द यादव गांव कछुहरा थाना मरदह का रहने वाला है। सीओ रबीन्द्र बर्मा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार युवक को एनडीपीएस एक्ट सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस ओ बागीश बिक़म सिंह,एस आई सुरेन्द्र दूबे, अंन्जनी राय, राजेश भारतीय,पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

About Post Author