एसडीएम भारत भार्गव को दी गयी भावभीनी विदाई

एसडीएम भारत भार्गव को दी गयी भावभीनी विदाई
गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद एसडीएम भारत भार्गव के सम्मान में गुरुवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भाव विभोर होकर सम्मान के साथ विदाई किया।कासिमाबाद क्षेत्र के इतिहास में पहला मौका रहा कि किसी आला अधिकारी के विदाई समारोह में हुजूम उमड़ पड़ा लोगों ने एसडीएम के कार्यों की जमकर सराहना की भारत भार्गव सभी राजनीतिक दल के नेता और जनप्रतिनिधि मुरीद रहे । अपने कार्यकाल में एसडीएम ने आम जनों के दिलों पर राज किया कासिमाबाद एसडीएम आवास पर एसडीम भारत भार्गव की विदाई ग्रामीणों ने किया। विदाई के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया उपस्थित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने एसडीएम भारत भार्गव के बीते कार्यकाल के जमकर सराहना की वहीं उपस्थित कर्मचारियों ने एसडीएम को कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया ।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण की क्रिया चलता रहता है लेकिन एक अच्छे अधिकारी का स्थानांतरण के काम को भुलाया नहीं जा सकता । अपने संबोधन में एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि कासिमाबाद में जो मेरा कार्यकाल रहा यहां के लोगों के सहयोग से ही कई सारे विकासात्मक कार्य पूर्ण किए गए उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया साथ ही उन्होंने कहा कि उनका स्थानांतरण के बाद भी क्षेत्र के लोग हमेशा याद रहेंगे। विदाई समारोह के दौरान राजस्व कर्मचारी एसडीएम के विदाई से आहत होकर फफक कर रोने लगे । एसडीएम ने कर्मचारियों को ढाढस बढ़ाया और कहा कि स्थानांतरण विभागीय कर्मचारियों का एक पहलू है । इस मौके पर तहसीलदार अमित शेखर, नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया, लेखपाल संघ अध्यक्ष चितरंजन चौहान, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र यादव, भोला शंकर, अमरजीत, ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता व क्षेत्रीय राजनैतिक व सामाजिक गणमान्य मौजूद रहे।