डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में जयंती पर याद किये गये महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में जयंती पर याद किये गये महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रांगण में गाँधी जयंती व शास्त्री जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत में भारत की अखंडता व उसकी गरिमा बनाये रखने की प्रतिज्ञा ली गयी। इसके पश्चात् गाँधी जी की प्रतिमा पर विद्यालय के निदेशक श्री हर्ष राय व शास्त्री जी की प्रतिमा पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रेरणा राय ने माल्यार्पण किया। निदेशक श्री हर्ष राय ने गाँधी जी व शास्त्री जी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला व सबको उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की। इसके बाद सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने गाँधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व वैष्णव जन ते की प्रस्तुति की।प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने गाँधी जी के अन्त्योदय व सर्वोदय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Post Author