जमानिया के लाल ने कर दिया कमाल

जमानिया के लाल ने कर दिया कमाल

जमानिया/गाज़ीपुर। बिहार राज्य के मोतिहारी जिले में 26से 28सितंबर 2021 तक आयोजित प्रथम इंडो नेपाल ओपन पीस ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नेपाल भूटान तथा भारत के कई राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिले ओमप्रकाश गुप्ता ने चैंपियनशिप में नेपाल भारत के कई राज्यों के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एक बड़े अंतर से मात देकर स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया। इस खबर की जानकारी होने पर भाजपा युवा नेता व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास ने प्रथम इंडो नेपाल ओपन पीस ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मंगलवार को ओमप्रकाश के स्वर्ण पदक लाने पर घर जाकर बधाई दी श्री दास ने कहा कि यह प्रदेश एवं देश के लिए हर्ष का विषय है यह अपने आप में ऐतिहासिक पल है जमानिया के बेटे ने अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर यह कारनामा कर दिखाया। शहर के राजेश चौधरी ने मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारियों सोनल वर्मा, चंदन गुप्ता, एस एस देव के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा, अध्यापक शैलेश चौरसिया, इमरान हाशमी, अमित गुप्ता, दिनेश कुमार, राजेश चौधरी, प्रदीप शर्मा सहित कई लोग उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।

About Post Author