दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन ट्रैक्टर और असलहा बरामद

दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन ट्रैक्टर और असलहा बरामद
गाज़ीपुर। स्वाट टीम, सुहवल पुलिस व रेवतीपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 03 चोरी के ट्रैक्टर, 01 मोटरसइकिल व 01 तंमचा बरामद किया गया। सूचना मिली की ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य चोरी की ट्रैक्टर बेचने के लिए गंगा पुल के रास्ते बिहार जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुहवल, थाना प्रभारी रेवतीपुर एवं स्वॉट टीम मिलकर सुहवल रेवतीपुर बार्डर पुलिया पर पहुंच कर चेकिंग करने लगें, चेकिंग के दौरान 02 ट्रैक्टर बिना ट्राली के गाजीपुर से आते हुए दिखाई दी, जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे । जिस पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पक़ड़ लिया गया । जामा तलाशी के दौरान 01 अभियुक्त के पास से 01 तमंचा .315 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस व 1400 रूपये बरामद हुए । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दोनों ट्रैक्टर चोरी की है, जिसमें से दिनांकः 12.07. 2021 को 01 ट्रैक्टर हनुमान मंदिर, पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था तथा दूसरा ट्रैक्टर दिनांकः05.09. 2021 को बकराबाद पंचायत भवन, जलालपुर, जनपद जौनपुर से चुराया था । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 01 ट्रैक्टर जिसकों हम लोगों ने गोविन्दपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था वो अभियुक्त रविकांत के गाँव के पास मंदिर के बगल में खड़ी है तथा 01 चोरी की मोटरसाइकिल जिसे दिनांकः23.07.2021 को पनिहारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था वह अभियुक्त मृत्युजंय के घर खड़ी है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा वाहन चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर बिहार राज्य में बेच दिया जाता है।