गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए यूपी सरकार का बड़ा कदम, आयुष्मान भारत योजना में अब किडनी व कार्निया ट्रांसप्लांट भी

गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए यूपी सरकार का बड़ा कदम, आयुष्मान भारत योजना में अब किडनी व कार्निया ट्रांसप्लांट भी
लखनऊ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब जल्द किडनी ट्रांसप्लांट और कार्निया ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा। नेशनल हेल्थ अथारिटी (एनएचए) ने इसे हेल्थ बेनिफिट पैकेज में शामिल कर लिया है। एनएचए के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सहमति जता दी है। स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहैंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज पर होने वाले खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 फीसद हिस्सा राज्य सरकार देती है। ऐसे में एनएचए की ओर से इस पर सहमति मांगी गई थी। इससे जल्द बड़ी संख्या में गरीबों को राहत मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आयोजित मीडिया कार्यशाला में संगीता सिंह ने बताया कि कोरोना के तमाम मरीजों को ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ा। ऐसे में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के ब्लैक फंगस के इलाज की भी सुविधा दी गई। अंत्योदय परिवारों को जोड़ने के बाद अब इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 7.60 करोड़ हो गई है और अब तक 1.59 करोड़ के कार्ड बन चुके हैं।