खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भा ज पा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी तथा उनके परिवार को सान्त्वना दिया

खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भा ज पा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी तथा उनके परिवार को सान्त्वना दिया.
गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अन्तर्गत कुबरी गांव मे भा ज पा के जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी के बड़े पिता के निधन हो जाने की सुचना पर पहुचे प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अपने तय प्रोटोकाल के तहत दो घंटा विलम्ब से एक बजे पहुचकर श्री तिवारी एवं उनके परिवार को ढाढस बधाया और कहा की जो इस जग मे आया है उसको एक न एक दिन यहा से चला जाना है।बस उसकी स्मृति शेष ही रह जाती है।इस बात की सुचना जैसे ही कुबरी गांव के लोगो को लगी आज कुबरी मे पंचायती राज मंत्री उपेन्द्र तिवारी आ रहे है तो सैकड़ो की तादात मे महिलाओं तथा पुरूषो ने तिवारी के आवास पर पहुचकर अपनी जन समस्याओं को राज्यमंत्री के सामने रखा गया।महिलाओ से अलग हटकर मंत्री जी ने उनकी सम्स्याओं को सुना और पुछा की आप लोगो को पेंशन,उज्जवला गैस,अन्य सुबिधायें जो नही मिल रही है।उसके लिए कुबरी मे विभाग की तरफ से कैम्प लगागर बंचित लोगो को हर सुबिधा उपलब्ध कराया जायेगा।तथा फिर एक बजकर बीस मिनट पर ऊंचाडीह शिवमंदिर के लिए अपने काफिले के साथ प्रस्थान कर गये।