बोलीं शादाब, जाति को गुमराह करने के लिए बनाए गए हैं राज्य मंत्री

बोलीं शादाब, जाति को गुमराह करने के लिए बनाए गए हैं राज्य मंत्री
प्रसपा के बगैर नहीं बन सकती समाजवादी पार्टी की सरकारःभयंकर यादव
गाजीपुर। नगर के महुआबाग में स्थित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब फातिमा का स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में प्रदेश के जो छह राज्य मंत्री बनाए गए हैं, वह जाति को गुमराह करने के लिए बनाए गए है। इस साल का बजट अनुपूरक समाप्त हो गया है। इनके साथ छल किया गया है।
जिला प्रभारी भयंकर यादव ने कहा कि बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बगैर समाजवादी की सरकार नहीं बन सकती। क्योंकि शिवपाल यादव जमीनी नेता थे। वे समाजवादी पार्टी के रीढ़ थे। इसलिए आज समाजवादी भी कहने के तैयार है कि शिवपाल यादव से समझौता कर लिया जाएगा, तभी सपा की सरकार बन सकती है। इस मौके पर असलम राईनी, देवेंद्र यादव, पिंटू यादव, चंदन पाल, मनोज यादव, चंदन बिंद, बड़े राय, शैलेश सिंह, धन्नू सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता बृजभान सिंह बघेल एवं संचालन देवेंद्र यादव ने किया।