उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने लिया त्रिदंडी स्वामी का आशीर्वाद.

उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने लिया त्रिदंडी स्वामी का आशीर्वाद.
गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड के ग्राम ऊंचाडीह मे नागेश्वर नाथ धाम परिसर, में चल रहे चतुर्मास व्रत कथा के उपलक्ष में, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, का आयोजन 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021 तक होना सुनिश्चित किया गया है। अपने पूर्व निर्धारित ,प्रोटोकॉल, के अनुसार एक बजकर तीस मिनट पर उत्तर प्रदेश सरकार में खेल व युवा कल्याण एवं पंचायती राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने श्री नागेश्वर नाथ धाम में पहुंचकर, गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी, का आशीर्वाद लिए। उक्त अवसर पर क्षेत्र एवं गांव की जनता ने उनका स्वागत कर, मन्दिर परिसर तथा जलाशय के सुंदरीकरण,के लिए सरकार से यथोचित राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी।जिसे पूरा करने का भरोसा माननीय मंत्री जी ने दिया।तथा पुनः अपने गंतब्य स्थान के लिए रवाना हो गये।
इस दौरान भा ज पा के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीयमंत्री कृष्णानन्द राय,भा ज पा के जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी,जिलाकार्य समिति सदस्य सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशबाहा,मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,शशिभुषण सिंह नथुनी,पूर्व ग्रामप्रधान हिमाशू राय,श्रीप्रकाश राय,पप्पू महंथ,टुनटुन सिंह देवा सिंह,अरूण राय,विजयबहादुर राय,अजय राय,छोटेलाल राय,सूर्य कुमार पाण्डेय,वीरेन्द्र नाथ राय,सनत कुमार राय,सुमंत कुमार राय,सुमंत पाण्डेय,शिवमुनी राय,ग्रामप्रधान अभयलाल यादव,अक्षय लाल,पूर्व प्रधान रजनीश राय,ऋषिकेश राय,सोनू रणजीत राय,विनय,प्रभाकर राय,छोटू राय,दीपक उपाध्याय,रमेश सिंह,मासूम हैदर,असगर अली,तथा मंदिर के पुजारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।