तमंचा व कारतूस संग युवक गिरफ्तार

तमंचा व कारतूस संग युवक गिरफ्तार
गाज़ीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव की स्थिति सरसेना मऊ बार्डर पर बुधवार को भोर में एक युवक को तमंचा व एक जिदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसओ शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार विशाल गिरी निवासी नदवा मठिया, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ का निवासी है। उस पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ मनोज कुमार तिवारी कांस्टेबल विवेक पांडेय, रंजीत कुमार सिंह व राजेश कुमार रहे।