लगातार चौथे दिन भी चला हस्ताक्षर अभियान

लगातार चौथे दिन भी चला हस्ताक्षर अभियान

गाजीपुर। सोमवार को चार सूत्रीय मांगो को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन अब तक 4300 लोगो ने हस्ताक्षर करके मांगो का समर्थन किया। वहां मौजूद लोगो ने कहा की पिछले सात सालो से सिचाई विभाग V मार्ट होते हुए पीरनगर तक जाने वाले नगर के प्रमुख व्यवसायिक मार्ग पर किसी प्रकार का कोई कार्य नही कराया गया जिसके चलते उक्त मार्ग पर चलना अब दुस्वार हो गया है जगह जगह गड्ढों व जल जमाव के कारण स्कूल जाने बच्चों को व कोचिंग मे पढ़ने वाले छात्रों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन लोग खराब सड़क के चलते एक्सीडेंट होने के कारण अपनी जान जोखिम मे डाल रहे हैं .यह मार्ग सीधा हॉस्पिटल को भी जोड़ता है परन्तु खस्ता हाल के कारण मरीजों को ले जा रही ऐम्बुलेंस भी जाम मे फसी रहती है। समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा की सिचाई विभाग रोड से कचहरी जाने वाले रोड का नवनिर्माण हुआ तथा सिचाई विभाग से शास्त्रीनगर होते हुए पीरनगर जाने वाले रोड का भी निर्माण कराया गया परन्तु पीडब्लूडी विभाग मे व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार के चलते विभागी जाँच के नाम पर पिछले एक दसक से इस रोड का निर्माण नही कराया जा सका जिसके चलते इधर के क्षेत्रवासियो के साथ साथ व्यापारियों और आम जनता का भी जीना दुस्वार हो गया है उन्होंने कहा की जबतक सारी समस्याओं का निस्तारण नही हो जाता तबतक यह अभियान चलता रहेगा। हस्ताक्षर अभियान मे राजेश प्रजापति (पप्पू) पूर्व छात्र नेता, अनुज राय, शशांक पांडेय, शिवम् श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, धर्मेन्द सिंह तुलसी, ज़ैद आलम सिद्दीक़ी, इमरान अंसारी, शिवम गुप्ता, मनीष पांडेय, रजनीश मिश्रा, प्रदीप, सूरज, प्रदीप सिंह यादव, मुलायम आदि उपस्थित रहें।

About Post Author