डॉ. संगीता बलवंत को मंत्री बनाने पर डा. संतोष यादव ने जताया भाजपा नेतृत्व का आभार, बोले- पूरे दलित पिछड़े समाज को दिया सम्मान

डॉ. संगीता बलवंत को मंत्री बनाने पर डा. संतोष यादव ने जताया भाजपा नेतृत्व का आभार,

बोले- पूरे दलित पिछड़े समाज को दिया सम्मान

गाजीपुर। भाजपा नेता डा. संतोष यादव ने कहा कि जिले की बेटी डॉ. संगीता बलवंत जी के साथ ही नये मंत्री मंडल को यदि ध्यान से देखा जाए तो यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है कि सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व उसके समाज की न सिर्फ चिंता करती है बल्कि उसको सम्मान भी देती है, हमे इस पार्टी का सिपाही होने मे गर्व की अनुभूति होती है , और यह इसलिए कि जो सपना हमारे राष्ट्र नायक देश भक्तों, मनीषी यों ने देखा था गैर बराबरी खत्म करके समता मूलक समाज की स्थापना करने का वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी व पूज्य योगी जी के नेतृत्व में भा ज पा सरकार ही कर रही है, विरोधी दल इसको चुनावी चश्मे से भले देखें पर सच तो यह है कि यह मात्र उन चंद मंत्रियों का सम्मान नही बल्कि पूरे समाज का सम्मान है, यही सच मे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सबका सम्मान भी है, हम पुरे पिछड़े दलित समाज और विशेष रूप से गाजीपुर की तरफ से पूरे भा ज पा संगठन और सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ, ,बहन डा संगीता बलवंत को ढेर सारी शुभ कामना प्रेषित करता हूँ,और साथ ही भरोसा भी दिलाता हूँ कि आगामी विधान सभा चुनाव में पूरा दलित, पिछड़ा और सर्व समाज मिलकर पूर्ण एवं ऐतिहासिक बहुमत से पुनः उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी जी के नेतृत्व में भा ज पा सरकार बनायेगा।

About Post Author