सड़क के गड्ढे में भैंस धोकर जताया विरोध,लगाए शासन प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे

सड़क के गड्ढे में भैंस धोकर जताया विरोध,लगाए शासन प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे

मनिहारी गाजीपुर।जर्जर सड़क मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए सड़क पर बने गड्ढे में भैंस धोकर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव भानू ने कहा कि हंसराजपुर मऊ राज्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है।बावजूद इसके मरम्मत की कोई पहल नहीं हो रही है।वरिष्ठ नेता लल्लन कुमार ने कहा कि यह मार्ग आजमगढ़ एवं मऊ जिले को जोड़ने का काम करता है।इसके बाद भी अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। वरिष्ठ सपा नेता योगेश महाराज ने कहा कि अगर समय रहते सड़क मरम्मत नहीं किया गया तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इस अवसर रामनगीना यादव,भूलई राम,जोखन सिंह यादव, लल्लन राम,श्रीमती धानमती देवी,दीपक यादव,लालू, शिवपूजन,योगेश यादव,दयाशंकर,हीरालाल यादव, कन्हैया आदि लोग शामिल रहे।

About Post Author