डा. संगीता बलवंत को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से जिले का बढ़ा गौरव:सिद्धार्थ राय

डा. संगीता बलवंत को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से जिले का बढ़ा गौरव:सिद्धार्थ राय
गाजीपुर। बीते रविवार को सदर विधायक डा. संगीता बलवंत के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ ही जिलेवासियो में खुशी की लहर दौड़ गई। डा. संगीता के इस खुशी में शामिल होने के लिए जिले के कई नेता-कार्यकर्ताओं सहित उनके करीबी लखनऊ पहुंचे। इसी क्रम में नगर के ददरीघाट निवासी समाजसेवी सिद्धार्थ राय अभिषेक राय , हिमांशु राय , राहुल आदि के साथ लखनऊ पहुंचे। उन्होंने मंत्री डा. संगीता बलवंत को बुके भेंट कर मंत्री बनने की बधाई दी। बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा कि डा. संगीता बलवंत को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से जिले का गौरव बढ़ा है। वह ईमानदारी पूर्वक अपना दायित्व निभाते हुए जिले के विकास के लिए काम करेंगी।