व्यवसायी का शव अपने ही दुकान में रस्सी से लटकता मिला

व्यवसायी का शव अपने ही दुकान में रस्सी से लटकता मिला

गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बेवदा चट्टी पर किराना व्यवसायी का शव रविवार की सुबह उसके किराना की दुकान में पंखा में रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की।
मालूम हो कि बहरियाबाद क्षेत्र के वृंदावन गांव के मूल निवासी विनोद गुप्ता का पुत्र कमलेश गुप्ता (36) ने लगभग सात वर्ष पहले वेवदा चट्टा पर जमीन खरीदकर मकान बनवाया था। वह सपरिवार इसी मकान में रहने लगे। मकान के अगले हिस्से के बेसमेंट में छोटा भाई पंकज गुप्ता दुकान चलाता था और प्रथम तल पर कमलेश किराना व गल्ला की दुकान चलाता था। शनिवार की शाम व्यवसायी कमलेश गुप्ता अपनी चारपहिया वाहन से कही से आया। रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी अलग-अलग कमरे में सो गए। सुबह जगने के बाद जब बच्चे दुकान में गए तो देखा कि पिता कमलेश लायलान की रस्सी से पंखा के सहारे लटका हुआ था। यह देख वह चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही वहां पास-पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। पत्नी रीना पुत्री मानसी (10), दीक्षा (8) और पुत्र आदित्य (6) को सीने से लगाकर बिलखती रही। उसे सांत्वना देने वालों की आंखें भी छलछला जा रही थी। बेटा आदित्य एक टक पिता के शव को देख रहा था। शायद वह समझ नहीं पा रहा था कि यह क्या हो गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अगम दास ने बताया कि पत्नी रीना की तरफ से आत्महत्या की तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Post Author