बीजेपी का रिचार्ज खत्म हो गया है,बीजेपी अब सत्ता से बाहर होगी बाहर-अजय कुमार सिंह लल्लू

बीजेपी का रिचार्ज खत्म हो गया है,बीजेपी अब सत्ता से बाहर होगी बाहर-अजय कुमार सिंह लल्लू

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी 9 अक्टूबर को वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी। जिसकी तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने रविवार को गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के एक निजी मैरेज हाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया और प्रियंका गांधी के रैली में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। इस दौरान कांग्रेस यूपी प्रेसिडेंट अजय कुमार लल्लू ने एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला।लल्लू ने एक तरफ दांवा किया कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।वहीं अखिलेश यादव पर उन्होंने बड़ा हमला बोला है। लल्लू ने कहा कि वह और उनकी कांग्रेस पार्टी अवाम की आवाज़ बनकर सड़कों पर आम लोगों की लड़ाई लड़ने में जुटे हुए है।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि लोगो की समस्या को लेकर विपक्ष के अन्य नेता कही नही दिख रहे है। 2022 में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। वहीं प्रतापगढ़ में सांसद पर हुए हमले के मामले में लल्लू ने प्रमोद तिवारी का बचाव करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।कांग्रेस यूपी की 5 विधायकों की पार्टी ही वर्तमान में विपक्ष की भूमिका में है।अंत मे उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर तंज कसते हुए कहा कि BJP का रिचार्ज खत्म हो गया है,बीजेपी अब सत्ता से बाहर होगी बाहर।

About Post Author