जाम की समस्या से निजात के लिए अंडरपास बनना एकमात्र विकल्पःशम्मी

जाम की समस्या से निजात के लिए अंडरपास बनना एकमात्र विकल्पःशम्मी
हस्ताक्षर अभियान को व्यापारियों का मिला पूर्ण समर्थन
गाजीपुर। नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाना ही एकमात्र विकल्प है। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के चलते केवल 20 प्रतिशत ट्रेने ही इस लाइन पर संचालित हो रही है, जिसके चलते रोजाना 20 से 25 बार क्रासिंग बंद रहने की वजह से पूरे दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। जिस दिन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से चालू हो जाएगा, उस दिन नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जाम के चलते जीना मुश्किल हो जाएगा।
यह बातें अंडर पास निर्माण की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के आयोजक समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने तीसरे दिन स्टेशन रोड पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के दौरान कही। अभियान को व्यापारियों को पूर्ण समर्थन मिला। समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि अब तक 3500 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है। स्टेशन रोड पर चल रहे अभियान में मौजूद क्षेत्रीय व्यापारियों ने कहा की अंडरपास न होने की वजह से स्टेशन रोड तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जिसके चलते ग्राहक दुकानों तक नही पहुंच पा रहे है। आएदिन जाम लगने के चलते लोग फुल्लनपुर और स्टेशन रोड की तरफ खरीददारी करने नहीं आते। इससे व्यापारियों का काम-धंधा चौपट हो गया है और लोग बेरोजगार हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का समय से जिला मुख्यालय पर पहुंचना मुश्किल हो गया है। रोजाना जाम के चलते घंटों समय बर्बाद होता है। व्यापारियों ने अंडर पास निर्माण के लिए अपना पूर्ण समर्थन देते हुए सरकार से जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की। इस मौके पर राजेश प्रजापति (पप्पू) पूर्व छात्र नेता, शिवा यादव, मोहम्मद परवेज, राहुल जरगो, अनुज राय, शिवम श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, मंजीत सिंह, विनीत तिवारी, आकिब अली सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।