स्व० गुलाब राय के परिवार को महामंडलेश्वर स्वामी ने दिया आशिर्वाद

स्व० गुलाब राय के परिवार को महामंडलेश्वर स्वामी ने दिया आशिर्वाद
गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व०गुलाब राय का परिवार रविवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में पहुंचकर वृद्धंम्बिका (बुढ़िया) माता का दर्शन पूजन किया।
इसके उपरांत उन्होंने पीठाधिश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी भवानी नन्दन यति ने पत्रकार स्व० गुलाब राय के जीवन चरित्र को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व०गुलाब राय की धर्मपत्नी नीलम राय, उनके पुत्र मंजीत राय व सुजीत राय को पीठाधीश्वर ने नारियल चुनरी व प्रसाद व आर्थिक सहयोग प्रदान किया।उन्होंने भविष्य में भी इस परिवार के दुःख-सुख में सदैव साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। महाराज श्री से प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त कर राय परिवार काफी अभिभूत रहा।