गरीबों के साथ शुरु से ही खड़ी है सरकारःराहुल राय

गरीबों के साथ शुरु से ही खड़ी है सरकारःराहुल राय
गाजीपुर जनपद में पंडित दीनदयाल के जयंती पर शनिवार को रेवतीपुर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मेला का आयोजन किया गया। सभी विभागो द्वारा अपना स्टाल लगाया गया था। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध लाभार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राय ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के साथ शुरू से ही खड़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम सुविधाओं को लोगों के बीच पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है। इस योजना का लाभ सबको मिलना चाहिए। अगर किसी को इस योजना का लाभ मिलने में दिक्कत हो रही है तो वह तत्काल अवगत कराएं। विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश राय ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी योजना मनरेगा योजना चल रही है, किसान प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के तहत लाखों कृषकों को लाभ मिला है। प्रदेश एवं भारत सरकार सबके साथ खड़ी है, हर व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित है। कार्यक्रम के अंतर्गत उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 13 लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस व चूल्हा दिया गया, वहीं जिला खादी ग्राम उद्योग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 15 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 5 लोगों को प्रमाण दिया गया। आंगनबाड़ी की तरफ से गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत मनीष राय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार सिंह, रवीश कुमार दुबे, जमशेद राईनी, विवेक शर्मा, मुकेश राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा व संचालन अनूप राय ने किया