आई डी मेमोरियल ग्रूप ऑफ़ कॉलेज में मनी जनसंघ के संस्थापक पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

आई डी मेमोरियल ग्रूप ऑफ़ कॉलेज में मनी जनसंघ के संस्थापक पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
गाज़ीपुर। सदर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आईडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक आनन्द कुमार सिंह व उनके पुत्र आदित्य सिंह ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया। कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को अपनाकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल जी के जन्म दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर आनन्द कुमार सिंह कहा कि “पंडित दीनदयाल ने जनसंघ के लिए जीवन भर कार्य किया। उन्होंने अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके बताए रास्ते पर चलने की सलाह दी। साथ-साथ उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गरीब, किसानों, मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार कार्य कर रही है, पूरे देश मे पीएम मोदी की अगुवाई में समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई हैं। अंतःकरण में इसकी प्रेरणा अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ही है। पंडित उपाध्याय का स्पष्ट मत था कि हमारी योजनाओं का आधार समाज के सम्पन्न नहीं, अंतिम पायदान का व्यक्ति होना चाहिए। आज उनका यह सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर गरीब को आवास, शौचालय, हर गरीब महिला को ऊर्जा के लिए ग्रीन एनर्जी के रूप में मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, हर गरीब को आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य सुरक्षा कवर जैसी अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं का लाभ किसी का चेहरा, जाति, मजहब या क्षेत्र देखकर नहीं दिया जाता है। यह केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास है।