यूपीएससी की परीक्षा में 316रैंक पाकर सारा ने किया ज़िले का नाम रौशन

यूपीएससी की परीक्षा में 316रैंक पाकर सारा ने किया ज़िले का नाम रौशन

गाज़ीपुर। जंगीपुर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई अशरफ अली की बड़ी बेटी सारा अशरफ ने यूपीएससी 2020की परिक्षा में 316 रैंक पाकर जिले का नाम रौशन किया है। सारा अशरफ की यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने की खुशी में परिवार जनों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सारा की सफलता से नगरवासियों में एक खुशी की लहर है। मालूम हो की नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई अशरफ अली की दो संतानों में बड़ी बेटी सारा अशरफ की प्रारम्भीक पढ़ाई लिखाई वाराणसी के डिपीएस पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इण्टर की पढ़ाई पूरी हुई। चुकी सारा अशरफ शुरू से पढ़ाई में अव्वल रही इसलिए परिवार के लोगो ने उसको पढ़ने के लिए मुम्बई भेज दिया जहा उसने मुम्बई के टापटेन के कालेज मीठीबाई कालेज से बीए की तीन साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय से उसने एम ए की पढ़ाई पूरी की। एम ए की पढ़ाई करने के बाद वही से उसने यूपीएससी की पढ़ाई शुरू कर दी पढ़ाई में अव्वल होने के ही नाते सारा अशरफ से मात्र दुसरे साल ही यूपीएससी 2020में 316रैंक लाकर ज़िले सहित नगर का नाम रौशन कर दिया। सारा अशरफ अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरुजनों को दिया है।

About Post Author