यूपीएससी 2020 में गाज़ीपुर के ऋषि और किसलय ने लहराया सफलता का परचम, बधाईयों का लगा तांता

यूपीएससी 2020 में गाज़ीपुर के ऋषि और किसलय ने लहराया सफलता का परचम, बधाईयों का लगा तांता
गाज़ीपुर। यूपीएससी-2020 में जिले के दो होनहारों को शानदार सफलता मिली है। गोराबाजार निवासी ऋषि कुमार सिंह का चयन आईपीएस में हुआ है, वहीं शैव टोला मुहम्मदाबाद निवासी किसलय कुशवाहा को 526वां रैंक मिला है। इसकी जानकारी होने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाई बांटकर खुशियां साझा की गईं।

ऋषि कुमार के पिता डा. राजेश कुमार सेवानिवृत्त कृषि विभाग के अधिकारी और दादा डा. रमाकांत सिंह पीजी कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। मां नीलम सिंह गृहिणी हैं। छोटे भाई एमटेक करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। ऋषि कुमार के चाचा ने बताया कि ऋषि ने सोनभद्र में कक्षा छह और गोरखपुर में हाईस्कूल तक पढ़ाई की। इंटरमीडिएट लखनऊ से किया। इसके बाद बीटेक किया। फिर सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे।

किसलय के पिता सदानंद कुशवाहा हनुमान मंदिर शहनिदा के पुजारी हैं। जब किसलय दो वर्ष के थे तभी उन्होंने परिवार त्याग दिया। किसलय का पालन-पोषण माता शारदा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों ने किया। पिता ने बताया कि किसलय की कक्षा आठ तक की पढ़ाई आइडियल पब्लिक स्कूल मुहम्मदाबाद में और हाईस्कूल तक सनबीम वाराणसी में हुई। इंटरमीडिएट चंदौली से किया। फिर कोटा में तैयारी कर आइआइटी के लिए चुने गए। दिल्ली से आइआइटी करने के बाद एनटीपीसी में इंजीनियर बन गए। फिलहाल जयपुर राजस्थान में तैनात हैं। नौकरी करते हुए किसलय सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहे थे।

About Post Author