महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अन्तर्गत स्वाबलंबन कैम्प का आयोजन

गाजीपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में जनपद में स्वावलंम्बन कैम्प का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पूर्व नाम समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत प्रवर्तकता (स्पान्सरशिप कार्यक्रम), पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र पंजीकरण की कार्यवाही कर विकास खंडों में जमा किया गया।

इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सदर एवं बिरनो विकास खंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 से अधिक महिलाओं को उनके अधिकारों एवं टोलफ्री नंबर तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव ने आई सभी महिलाओं के प्रति आभार प्रकट किया

About Post Author