महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हिंसा को रोकने में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल- वंदना

महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हिंसा को रोकने में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल- वंदना
गाज़ीपुर।समाजवादी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष आशा यादव , जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वन्दना यादव का भव्य स्वागत किया गया । जन संवाद कार्यक्रम के तहत समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वन्दना यादव आज गाज़ीपुर पहुंची । जहां पर उन्होंने महिला सभा की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चरित्र महिला विरोधी है। महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हिंसा को रोकने में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है। भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह से फेल है । बढ़ती मंहगाई से आधी आबादी पर बुरा असर पड़ा है। महिलाओं को सम्मान ओर प्रतिनिधित्व दिलाने में जो नीतिगत फैसले समाजवादी पार्टी में लिये गए थे उसे भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि सन् 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनने पर ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा लगातार बढ़ती मंहगाई से गृहणियों की कमर बुरी तरह से टूट चुकी है । घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है । भाजपा राज में महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है । भाजपा राज में मासूम बच्चियों के साथ बड़ी संख्या में दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं । भाजपा सरकार का रोमियो स्क्वाड पूरी तरह से महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है । आज प्रदेश की महिलाएं समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से लामबंद हैं । इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ सीमा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशीला गोड़, वाराणसी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष रेखा पाल, वाराणसी महिला सभा की महामंत्री सुजाता यादव, रीता विश्वकर्मा, ऊषा यादव,कौशिल्या पासवान,रीता पासवान,चिन्ता प्रजापति,दसौती बिंद,राधिका बिंद,चन्दा खरवार,मालती चौहान,मंजू बिंद,मंत्री देवी,रमितादेवी,सुमिता चौहान,सरिता सिंह,संगीता यादव, शीला राजभर,सुभावती देवी,उर्मिला देवी,बुधिया बिन्द रूक्मणी राजभर,पूर्व मंत्री सुधीर यादव, सिकंदर कनौजिया, दिनेश यादव, मुलायम यादव अरूण कुमार श्रीवास्तव, राजेश गोड़ ,सत्या यादव, अमित ठाकुर,संदीप यादव,आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सभा की जिला अध्यक्ष आशा यादव एवं संचालन महिला सभा की महासचिव विभा पाल ने किया ।