मकान से उठ रही थी बदबू, अंदर फंदे पर लटक रहा था अधेड़ का शव

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार मुहल्ला में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों को एक बंद मकान से उठ रही बदबू महसूस की। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची धक्का देकर मकान के कमरा के दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। देखा कि एक अधेड़ का शव केबिल के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया।

मालूम हो कि गोराबाजार निवासी विजयनारायण गुप्ता (43) गोराबाजार पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर अपने मकान में रहता था। वह पलम्मबर का काम करता था। बताते है कि शादी के कुछ वर्ष बाद ही किसी कारणवश इसकी पत्नी मायके में रहने लगी, जबकि यह मकान में अकेला रहता था। शुक्रवार की शाम विजयनारायण के मकान के आसपास रहने वालों को उसके मकान से उठ रही बदबू महसूस हुई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने विजयनारायण के भांजे के साथ ही कुछ रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया। कुछ लोग मकान के दूसरे तल पर गए तो देखा कि कमरा के दरवाजा बंद था और उसी के अंदर से बदबू आ रही थी। पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा को खोला तो देखा कि विजयनारायण का शव केबिल तार के फंदे से छत की कुंडी से लटक रहा था। इस संबंध में गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है फांसी लगाने की घटना दो-तीन पहले हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

About Post Author