पानी भरे गड्ढे में मिला युवक का शव

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के भांवरकोल गांव के पूरब स्थित मार्टिन स्कूल के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार की सुबह एक युवक का शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मालूम हो कि भांवरकोल क्षेत्र के मिर्जाबाद निवासी सचितानंद कुशवाहा का पुत्र धर्मेंद्र कुशवाहा (25) शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन करते हुए लोगो से उसके संबंध में पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने सोचा कि शायद वह कही गया होगा और अब-तब आ जाएगा, लेकिन शनिवार की सुबह भी घर नहीं लौटा। इसी बीच दिन में करीब 10 बजे भांवरकोल गांव के पूरब मार्टिन स्कूल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढा में लोगों ने एक युवक का शव उतराया देखा। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और मृतक की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता ने तहरीर दी है। तहरीर में उसने बताया कि धर्मेंद्र की दीमागी हालत ठीक नहीं थी। शायद वह शौच के बाद पानी भरे गड्ढा के पास गया होगा और किसी कारणवश उसमें गिर गया होगा।

About Post Author