आजम खां फ‍िर भेजे गए सीतापुर जेल, लखनऊ के मेदांता हास्‍प‍िटल में चल रहा था इलाज

सीतापुर। स्वास्थ्य में सुधार होने पर सपा सांसद आजम खां को 52 दिन बाद फिर से जिला जेल में शिफ्ट किया गया। आजम खां दोपहर बाद करीब 3:30 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। 19 जुलाई को सपा सांसद का आक्सीजन लेवल 88 प्रतिशत तक आने के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के निदेशक ने बताया कि उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है। उन्‍हें स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। बता दें कि आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला की जांच में कोविड की पुष्टि होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उपचार के बाद 13 जुलाई को आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला को जिला कारागार शिफ्ट किया गया था। 19 जुलाई को 72 वर्षीय बुजुर्ग सांसद आजम खां की तबियत एक बार फिर बिगड़ी थी। सूचना पर एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और डीएम-एसपी को स्थिति से अवगत कराया था। अधिकारियों के निर्देश पर आजम खां को दुबारा मेदांता भेजा गया था।

About Post Author