ओमप्रकाश राजभर ने भी अपनी पार्टी से मुख्तार अंसारी को चुनाव लड़ने का दिया न्योता

गाजीपुर। बसपा द्वारा मुख्तार अंसारी का टिकट काटने के बाद अब मुख्तार अंसारी को अपने पार्टी से चुनाव लड़ाने के लिए पूर्वांचल में राजनीतिक दलों में होड़ मच गयी है। ओवैसी की पार्टी के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी मुख्तार अंसारी को अपने दल से टिकट देने का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि अगर मुख्तार अंसारी मऊ सदर से हमारे दल के चुनाव चिह्न पर लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उनको पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ायेगी और जीताकर विधानसभा में भेजेगी।