जंगीपुर विधायक डॉ0वीरेंद्र यादव ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी

जंगीपुर विधायक डॉ0वीरेंद्र यादव ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी
गाजीपुर जनपद के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के गड्ढा युक्त, जर्जर सड़कों को लेकर सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा और चेतावनी दी कि 15 दिन के अंदर निर्माण नहीं हुआ तो वह स्वयं धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। डा0वीरेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार सड़कों की मरम्मत, गड्ढा मुक्त एवं दुरुस्त करने के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़को में कई-कई फुट तक गड्ढे हो गए हैं। इस कारण इन जर्जर गड्ढा युक्त सड़कों पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका सभी जगह सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। योगी सरकार गड्ढा मुक्त योजना तो चलाती है लेकिन कागजों में ही सिमट कर रह जाती है। खस्ताहाल सड़कों के कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। लोग वाहनों की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं। जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने लखनऊ विधानसभा में भी इन खराब सड़कों के विशेष मरम्मत, निर्माण कार्य कराए जाने की आवाज कई बार उठाई लेकिन सरकार एवं जिला प्रशासन की अनदेखी देखने को मिली। विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा गंभीर रहने वाले सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पत्रक सौंपा। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि 15 दिन के अंदर सड़कें दुरुस्त नहीं की गई तो वह स्वयं धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। इन सड़कों में जंगीपुर से आरीपुर मार्ग तक, जयंतीदासपुर से पारा तक, मुहम्मदपुर से भंवरी मदारपुर होते हुए मानपुर तक और भड़सर से अविसहन मार्ग तक की सड़कें प्रमुख है।