यातायात पुलिस ने लोक अदालत के प्रति किया जागरूक

गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार कि या रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर के लंका पर यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरुक किया। लोगों के बीच पम्पलेट का वितरण कर ई-चालानो, वादो का निस्तारण कराने की अपील किया।

पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में यातायाता प्रभारी अजय सिंह कसाना ने नगर के लंका पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों के बीच 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित पम्पलेट का वितरण किया गया। यातायात प्रभारी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर ई-चालानों/वादों का निस्तारण कराए। लोगों को बताया कि लंबित यातायात के ई-चालानों व लंबित वादों के निस्तारण के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

जागरूकता टीम में यातायात प्रभारी के साथ टीएसआई कमलेश कुमार तिवारी, संतोष कुमार शुक्ला, कांस्टेबल निलेश यादव, कांस्टेबल विरेंद्र कुमार, विकास चंद, सतीश यादव, मोहन तिवारी आदि शामिल थे। मालूम हो कि बीते मंगलवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत मिश्र द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

About Post Author