गोली से घायल सपा युवा नेता बंशनारायण यादव का ईलाज के दौरान निधन

गोली से घायल सपा युवा नेता बंशनारायण यादव का ईलाज के दौरान निधन
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव निवासी युवा सपा नेता जिलापंचायत प्रत्याशी रहे बंशनारायन यादव उर्फ मुन्ना की बुधवार को वाराणसी के सिंह हास्पीटल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी।उनका मई माह में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायलावस्था में वाराणसी के सिंह हास्पीटल में ईलाज चल रहा था लगभग तीन माह से चल रहे ईलाज के दौरान जिंदगी और मौत से जूझ रहे युवा सपा नेता एवं
जिलापंचायत प्रत्याशी रहे बंशनारायन यादव की बुधवार को मौत हो गयी । वाराणसी में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर गुरुवार की सुबह घर पहुंचे। पहूंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया।वह संघर्षशील व मिलनसार स्वभाव के धनी रहे।उन्होने सपा से जिलापंचायत का चुनाव लड़ने के लिए टीकट की मांग किया था।लेकिन पार्टी द्बारा टिकट नही मिला तो बंशनारायन ने बगावत करके जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गये।शव उनके आवास पर पहुंचते ही काफी भीड़ जुट गई और पत्नी किरन देवी का रो-रोकर बुरा हाल था उनका एक पुत्र युवराज (15) व एक पुत्री मुस्कान (12) वर्ष की है ।
गौरतलब हो कि सत्ताईस मई को कुछ हमलावरों द्वारा बंशनारायन यादव को घर पर ही गोली मार दी गयी थी । परिजनों के अनुसार कुछ वर्ष पहले पिलर जोड़ने का रंजिश बताया गया था गोली लगने के बाद परिजन वाराणसी अस्पताल पहुंचे जहां सिंह हास्पीटल में लगभग तीन माह से ईलाज चल रहा था।तहरीर के आधार पर पातेपुर गांव के चार आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़कर जेल भेज दिया गया था चारों आरोपी जेल में सजा काट रहे हैं ।बंशनारायण यादव का दाह संस्कार सुल्तानपुर गंगा घाट पर किया गया।मुखाग्नि उनके पुत्र युवराज यादव ने दिया।