यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा महाहर धाम साइबर अपराधियों की निगाह, खाते से उड़ाया फिर 81 हजार

गाजीपुर- बैंक खाताधारक साइबर क्राइम का हुआ शिकार,मोबाइल फोन पे नंबर पूछ खाते से उड़ाया 81 हजार रूपये।इन दिनों थाना क्षेत्र में पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद भी साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।जो आए दिन बैैंक के ग्राहक ठगी के शिकार हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार कासीमाबाद थाना इमामुद्ददीपुर (केरवना) गांव निवासी अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र विजयशंकर मौर्य ने बताया कि महाहर धाम बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सराय मुबारक में उसका बैंक खाता है।जिसमें वह खेती किसानी से जुगाड़ करके लाखों रुपये जमा कर रखा था।पीड़ित ने बताया कि उसके पास चार पहिया वाहन मौजूद हैं जिसे बेचने के लिए वह एलेक्ट पोर्टल पर पूरा डिटेल अपलोड किया है।इसी दौरान अज्ञात नंबर से फोन आया उसने बताया कि मैं कानपुर शहर से बोल रहा हूं मुझे गाड़ी खरीदनी है मोल भाव करते बयाना के तौर पर खाते में 10 हजार रुपये भेजने की बात करके मोबाइल फोन पे नंबर पूछा उसके बाद फोन काट दिया।तद्दपश्चात मंगलवार को शाम पैसा आने के बजाय खाते से उड़ने शुरू हो गये। मंगलवार की शाम 3 : 5 मिनट पर 25 हजार, 3:6 मिनट पर 50 हजार, 3:17 मिनट पर 2 हजार, 3:22 मिनट पर 4 हजार खाते से जालसाज़ी करके उड़ा दिए गए।
जब पैसा खाते से उड़ने का मैसेज मोबाइल पर आया तो पीड़ित अवाक हो गया मानो पैर तले जमीन खिसक गई।आनन फानन में बैंक में शिकायत दर्ज कराई तथा खाते का संचालन बंद कराते हुए बुधवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।मरदह क्षेत्र में सबसे ज्यादा खाते से पैसे उड़ाने का मामला प्रतिदिन प्रकाश में आता रहता है।उसमें भी इस यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के खाता धारकों के साथ सबसे अधिक ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ रही है,जिससे खाता धारकों ने शाखा मुख्यालय पर भी संदेह की बात कही।वहीं दूसरी ओर जिले में साइबर सेल के तैनाती के बाद भी ऐसे अपराधी बहुत कम ही पुलिस के हाथ लगते हैं।पुलिस तहरीर लेकर,या रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन करते करते मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।इस सबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।