समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए योजनाओं का लाभःश्रद्धा राय

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल विकास खंड परिसर में बुधवार को स्वागत-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय को अंगवस्त्रम, बुके और गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख श्रद्धा राय ने अपने स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का आप लोग ईमानदारी से क्रियान्वयन करें। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए।

प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय के कहा कि आप सभी को निर्भय होकर काम करने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य ने कहा कि किसी भी योजना में शिकायत का कोई मौका किसी भी कर्मचारी द्वारा नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ अशोक यादव, अनिल सिंह, अजय सिंह, सीडीपीओ प्रशांत सिंह, जेई दीपक तिवारी, एपीओ नितेश सिंह, लेखाकार हरिशंकर प्रधान, ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, सचिव शोमनाथ शुक्ला, ओमप्रकाश, अजीत गौतम, पिंटू, प्रमोद, सोहब बाबू, हरिकेश, रतन, सुधीर राय राधेश्याम, विपुल श्रीवास्तव, जितेंद्र, नथुनी राम, सफाई कर्मचारी पंकज यादव, हंसराज सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन सूर्यभान राय ने किया।

About Post Author